1. आए हैं ओ ....
आए हैं हम दूर-दूर से सब को ये समझाने,
भेद-भाव को मिटा प्यार का मन में दीप जलाने
हमारा प्यारा है अमर, हमारी एक है डगर
आए ....
2. एक ही माली एक ही गुलशन सारे जहाँ - जहाँ है
रंग-बिरंगे फूल खिले हैं, खुशबू जुदा-जुदा है ।
आए ....
3. भिन्न-भिन्न है बोली, हमारी भिन्न-भिन्न
भाषाएँ, भिन्न-भिन्न है जाति ध्र्म की एक है
अभिलाषाएँ आए ....