1. व्यक्तिगत सफाई तथा यूनिफार्म की सफाई पर अभिभावक ध्यान दें।
2. विद्यालय परिसर तथा वर्ग को साफ-सुथरा रखने में कुड़े-दान का प्रयोग करें ।
3. विद्यालय की सम्पति को किसी भी प्रकार से नुकसान न पहुँचायें।
4. विद्यालय में श्रृंगार की सामग्री अनावश्यक रूप से न लगायें । जैसे - नाखून
बढ़ाना, नेल पाॅलिश लगाना, मेंहदी लगाना सख्त मना है । कानों में छोटा रिंग
पहनने की अनुमति है ।
5. उचित सफाई एवं यूनिफार्म के अभाव में किसी भी छात्रा को वर्ग में प्रवेश की
अनुमति नहीं दी जायेगी ।