1. शिक्षक के वर्ग में प्रवेश करते ही छात्राओं को प्रचलित तरीके से अभिवादन करना
है ।
2. सभी विद्यार्थियों से विद्यालय में उचित व्यवहार की अपेक्षाएँ हैं। चाहे वे उनके
शिक्षकगण हो या सहपाठी ।
3. जातिगत विभिन्नताएँ और आर्थिक विभिन्नताओं से प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं को दूर
रखें ।
4. वर्ग में मेज और डेस्क पर बैठना वर्जित है ।
5. विद्यालय में शालीनता पूर्वक पंक्तिबद्ध मंदगति चलना अनिवार्य है ।