शिक्षा शुल्क के विषय में जानकारी विद्यालय के ‘‘लेखा कार्यालय’’ से प्राप्त की
जा सकती है।
वर्ष के प्रारम्भ में प्रत्येक विद्यार्थी को एक फीस बुक दिया जायेगा । इस फीस
बुक के खो जाने/फट जाने पर नया बुक प्राप्त करने के लिए 50 रुपये का शुल्क
लगेगा। प्रत्येक तिमाही के प्रथम महीने के 15 तारीख के अन्दर फीस (UCO
Bank, st.Michaels Branch ) में जमा करना अनिवार्य है।
अप्रील, मई, जून माह का शुल्क अप्रैल में, जुलाई, अगस्त, सितम्बर माह का
शुल्क जुलाई में, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर माह का शुल्क अक्टूबर में और
जनवरी, फरवरी, मार्च माह का शुल्क जनवरी में चुकाना अनिवार्य है।
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र: रु 200
विद्यालय प्रस्थान प्रमाण-पत्रा तब तक नहीं दिये जायेंगे जब तक कि सभी देय
चुका न दिये जायें ।
शुल्क भुगतान- डायरी के खोने पर पुनः नयी डायरी शुल्क 100 रूपया देना
अनिवार्य है ।