साधरणतया छात्राओं का प्रवेश कक्षा -1 में होता है । इसके लिए शैक्षिक वर्ष
शुरू होने के एक माह पूर्व पंजीकरण कराना होता है। पंजीकरण की तिथि प्रत्येक
वर्ष विद्यालय के सूचना बोर्ड पर सूचित की जाती है । अन्य कक्षाओं में, जगह
रिक्त होने पर ही, नये छात्राओं के लिए, पंजीकरण के लिए पहले सूचना निकाली
जायेगी । प्रवेश परीक्षा एवं अंतर्वीक्षा के आधार पर ही विद्यालय में प्रवेश लिया
जाता है । प्राप्तांक के आधार पर नहीं।
विद्यालय प्रवेश के समय विद्यार्थी की जन्म-तिथि विद्यालय अभिलेख के
पंजीकृत हो जाने पर इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं की जायेगी ।
मान्यता प्राप्त अन्य विद्यालयों से आयी छात्राए प्राइमरी एवं हाई स्कूल से छोड़े गये
विद्यालय के प्रस्थान प्रमाण-पत्र के बिना भर्ती नहीं की जायेगी ।