1. असेम्बली शुरू होने से पहले एवं ब्रेक के बाद दो घंटो लगेगी। पहली घंटी की आवाज सुनते ही वर्गानुसार पंक्तिब( खड़ा होना है । दूसरी घंटी में अस्मेबली शुरु हो जाएगी।
2. प्रतिदिन अपनी स्कूल डायरी लाये और गृहकार्य संबंधी और अन्य महत्वपूर्ण बातों को नोट करना अनिवार्य है।
3. खोई वस्तुओं के लिए स्कूल उत्तरदायी नहीं होगा। मोबाईल, घड़ी, अध्कि पैसे तथा अन्य कीमती सामग्रियाँ लाना सख्त मना है।
4. वर्ग में तथा विद्यालय परिसर में शांतिमय वातावरण बनायें रखना।
5. शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनुमति के बिना कोई भी छात्रा वर्ग के बाहर नहीं रहेंगी।
6. अनुशासन भंग करने वाली छात्राओं पर उचित कारवाई की जायगी।
7. विद्यार्थी की अपनी लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो स्कूल उसके लिए जिम्मेवार नहीं होगा ।