प्रस्तावना
हार्टमन बालिका विद्यालय एक कैथोलिक संस्था है । इसकी स्थापना 8 जनवरी,
1959 को हुई थी । प्रारम्भ के कई वर्षों तक ;करीब 8 वर्षों तकद्ध यह विद्यालय
एक माध्यमिक विद्यालय तक ही रहा, परन्तु वर्ष 1967 में छात्रा-छात्राओं की
कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए उसे उच्च माध्यमिक विद्यालय बना दिया गया
। इस विद्यालय का संचालन नोट्रेडेम सिस्टरों द्वारा होता है । इस ध्र्मप्रान्त के पहले
ध्र्माध्यक्ष ‘‘बिशप हार्टमन’’ थे, इसलिए उनकी यादगारी में इस संस्था का नाम
हार्टमन स्कूल रखा गया, जिसकी स्थापना स्वर्गीय विशप विल्डर म्यूथ ने नोट्रेडेम
सिस्टरों के निःस्वार्थ सहयोग से की है।
पटना ध्र्मप्रान्त द्वारा अन्य कई शिक्षण-संस्थाए संचालित हैं, जो तरुण
छात्रा-छात्राओं को जो विभिन्न सामाजिक वर्ग, सम्प्रदाय एवं भाषा वर्ग से आते हैं,
शिक्षा, मातृभाषा के माध्यम से प्रदान करती है ।
इस विद्यालय ने वर्ष 1975 में ही सरकारी मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्रा
प्रेषित किया था, तब से अनवरत एवं अथक परिश्रम के बाद इसे वर्ष 1982 में
स्थापना अनुमति मिली और अप्रैल 2005 ई में वितरहित सरकारी मान्यता प्राप्त
हुई है । पुनः वर्ष 2007 ई में +2 के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त हुई ।